अखिल भारतीय श्री मीणा समाज विकास समिति बूंदी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा के नेतृत्व में करौली प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि टोडाभीम जिला करौली मीणा समाज की 11 वर्षीय मूक बधिर बालिका के साथ मानवता के दुश्मनों ने दुष्कर्म करने के साथ-साथ घोर यातना देते हुए पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। 11 दिन बाद एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है ।यह दुखद घटना 9 मई की है।

 जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, अत्यंत विभत्स, निंदनीय एवं दिल दहला देने वाली घटना है।उक्त घटना में शामिल अपराधी व हथियारों की गिरफ्तारी नहीं है। सरकार प्रशासन द्वारा आज दिन तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे मीणा समाज में काफी रोष व्याप्त है। शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो समाज उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार प्रशासन की होगी।