Realme ने घोषणा की कि Realme Buds Air 6 Pro भारत में 20 जून को दोपहर 130 बजे Realme GT 6 के साथ लॉन्च होगा। TWS इयरफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Realme Buds Air 6 Pro को प्रमोशनल इमेज में ग्रे कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इनका डिजाइन देखने में अच्छा लगता है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

रियलमी अपने बड्स पोर्टफोलियो का विस्तार करने वाली है। अगले हफ्ते भारत में Realme Buds Air 6 Pro लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ इनके डिजाइन और कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा कर दी है।

कंपनी ने इयरफोन की उपलब्धता डिटेल की भी पुष्टि की है। जिसमें नॉइज कैंसलेशन, डुअल ड्राइवर, डुअल डिवाइस कनेक्शन और हाई-रेज सर्टिफिकेशन की सुविधा की पुष्टि की गई है।

Realme Buds Air 6 Pro लॉन्च डेट उपलब्धता

कंपनी ने घोषणा की कि Realme Buds Air 6 Pro भारत में 20 जून को दोपहर 1:30 बजे Realme GT 6 के साथ लॉन्च होगा। TWS इयरफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Realme Buds Air 6 Pro को प्रमोशनल इमेज में ग्रे कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इयरफोन का डिजाइन, साथ ही चार्जिंग केस, वेनिला Realme Buds Air 6 के समान दिखाई देता है। केस में चमकदार फिनिश के साथ सर्कुलर और रग्ड सा लुक है। इयरफोन में सिलिकॉन टिप्स के साथ एक पारंपरिक इन-ईयर डिजाइन है।

Realme Buds Air 6 Pro के फीचर

Realme Buds Air 6 Pro में 50dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और LDAC कनेक्टिविटी सपोर्ट करने की पुष्टि की गई है। कहा जाता है कि ये 6 माइक सिस्टम से लैस हैं और हाई-रेज ऑडियो के लिए सपोर्ट देते हैं। इयरफोन में 11mm बास ड्राइवर और 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर सहित डुअल ड्राइवर होने की भी पुष्टि की गई है।

Realme ने यह भी खुलासा किया कि आने वाले Buds Air 6 Pro इयरफोन 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट को सपोर्ट करेंगे। जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है।