गंगा दशमी के अवसर पर रविवार  को सायं 6;30 बजे बूंदी के आराध्य भगवान श्री रंगनाथ नौका विहार करेंगे श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया की वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप रावला चौक स्थित बूंदी के आराध्य भगवान श्री रंगनाथ, श्री गोविंद नाथ, श्री पीतांबर जी गर्भ ग्रह से बाहर आकर मंदिर में स्थित पानी के सरोवर में गंगा दशमी के अवसर पर रविवार 16 जून सायं 6;30 बजे को नौका विहार करेंगे इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित रघुनंदन राज मुखिया, पुजारी पंडित मुकेश शर्मा भगवान की प्रतिमाओं को नए वस्त्र धारण करवा कर पुष्प मालाओं से श्रृंगार करेंगे साथ ही चारों दिशाओं में भगवान को नौका विहार करवाएंगे शंखनाद एवं झालर की झंकार के साथ भगवान की आरती उतारी जाएगी श्रद्धालु एवं भक्तजन सामूहिक रूप से आरती करेंगे प्रसाद वितरित किया जाएगा इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित श्री रंग राजेश्वर महादेव, श्री धनुषधारी हनुमान जी की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया जाएगा श्री रंगनाथ सेवा समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से अनुरोध किया है की भगवान के नौका विहार के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें।