प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) के लिए रवाना हो गए। PM राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे।पीएम की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया आदि पहुंचे थे। इन नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। शहर में तमाम जगह वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।दूसरी ओर, समिट में शामिल होने के लिए उद्योगपति गौतम अडाणी रविवार शाम जयपुर पहुंच गए थे। रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सीएमआर में सभी उद्योगपतियों के लिए स्पेशल डिनर रखा गया था। डिनर में राजस्थानी व्यंजन परोसे गए।