Honor 200 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस लिस्ट में तीन फोन- Honor 200 Honor 200 Pro और Honor 200 Lite को शामिल किया गया है। बता दें कि Honor 200 और Honor 200 Pro को इस साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं कि इन डिवाइस में क्या खास मिलता है।

Honor ने अपनी लेटेस्ट सीरीज Honor 200 Series को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Honor 200, Honor 200 Pro और Honor 200 Lite शामिल है। फोन को इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था, हालांकि वहां केवल दो मॉडल ही थे, Honor 200 Lite को केवल कुछ मार्केट में ही पेश किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो Honor 200, Honor 200 Pro में 50MP मेन सेंसर, 100W वायर्ड सुपरचार्ज सुविधा, 4,500mAh की बैटरी मिलती है। वहीं लाइट मॉडल में 6.7 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Honor 200 सीरीज की कीमत

  • Honor 200 की कीमत 499.99 GBP यानी लगभग 53,500 रुपये और Honor 200 Pro के 12GB + 512GB की कीमत GBP 699.99 यानी लगभग 74,800 रुपये से शुरू होती है।
  • Honor 200 Lite की शुरुआती कीमत 279.99 GBP यानी लगभग 29,900 रुपये हैं , जो अब खरीदने के लिए उपलब्ध है।
  • बता दें कि Honor 200 और Honor 200 Pro अब यू.के. में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी बिक्री 26 जून से शुरू होगी।