New Car PDI Checklist अगर आप नई कार की डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो उसकी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) जरूर करें। इसकी मदद से आपको पता चल जाता है कि कार के इंटीरियर एक्सटीरियर इंजन स्टीयरिंग व्हील गियरशिफ्ट समेत सभी फीचर्स सही से काम कर रहे हैं कि नहीं। आइए जानते हैं कि इसे किस तरह से किया जाता है।

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहें है या बुकिंग के बाद शोरूम से अपनी गाड़ी डिलीवरी लेने जा रहे हैं, तो कुछ चीजों को लेकर सावधानी रखना जरूरी है। नहीं तो नई कार आपके लिए सिरदर्द का कारण बन जाएगी। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार खरीदने से पहले क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। इसके साथ ही शोरूम से कार की डिलीवरी लेने से पहले प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) क्यों जरूरी है और इसे आप कैसे कर सकते हैं।

क्या होता है PDI

PDI यानी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन यह एक तरह का प्रोसेस है, यह कार की डिलीवरी से पहले इंस्पेक्शन फैसिलिटी होती है। इस प्रोसेस में कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन के साथ ही सभी फीचर्स के बारे में चेक किया जाता है। इसे दो तरीके से किया जाता है।

  • पहला तरीका यह है कि इसमें डीलर खुद प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन करता है। फिर वाहन पर वह PDI बैज लगा देता है। जो एक तरह का साइन होता है कि कार डिलीवरी के लिए तैयार है।
  • दूसरा तरीका में कस्टमर डीलर से कार की डिलीवरी लेने से पहले खुद उसकी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन कर सकता है। साथ ही वह अपने लेवल पर हर एक चीज को चेक कर सकता है।
  • PDI करते समय इन बातों का रखें ध्यान

    • प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन के दौरान कार के बाहरी हिस्से की जांज करें। इस दौरान बॉडी, पेंट, खिड़कियां, शीशे, हेडलैंप, टेललैंप और टायर को सही चेक करें। यह देखें कि इनपर डेंट, खरोंच, फटने या फिर कोई दूसरा नुकसान तो नहीं है।
    • इसके बाद इंजन चेक करें। इंजन देखने के दौरान चेक करें कि सभी कनेक्टर और नट-बोल्ट ठीक लगे हुए है या नहीं।
    • कार के अंदरूनी हिस्से की जांच करने के दौरान देखें कि सीट्स, डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, गियरशिफ्ट और दूसरे फीचर्स सही है या नहीं।
    • कार के केबिन को चेक करें कि वह अच्छी तरह से साफ है या नहीं। साथ ही यह भी देंखें कि उससे किसी तरह की बदबू तो नहीं आ रही है।