Apple New-gen CarPlay Apple ने नए जेनेरेशन का CarPlay लॉन्च किया है। जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको क्लाइमेट सेटिंग्स ड्राइविंग मोड और ड्राइवर असिस्ट सेटिंग्स जैसे फीचर्स मिलेंग। भारत में Apple CarPlay सिस्टम अगले साल आने वाली कारों में देखने को मिलेगा। आइए विस्तार में जानते है new-gen Apple CarPlay के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

दिग्गज टेक कंपनी ऐपल गाड़यों में मिलने वाले कारप्ले फीचर के और भी बेहतर बना दिया है। कंपनी ने Apple new-gen CarPlay को लॉन्च कर दिया है, जो स्मार्टफोन मिररिंग इंटरफेस के साथ आया है। यह नया CarPlay सिस्टम कार के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले से लेकर इंस्ट्रूमेंट पैनल सहित सभी स्क्रीन में का

Apple CarPlay के फीचर्स

इसमें Apple ने इसे हाल ही में 2024 वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) लॉन्च किया है। इसमें कई कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन भी मिलेंगे। नए Apple CarPlay में रिवर्सिंग कैमरा और इनक्लिनोमीटर, और ऑफ-रोड और परफॉरमेंस गेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नए Apple CarPlay को अपडेट iOS 18 के रोल आउट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें आपको क्लाइमेट सेटिंग्स, ड्राइविंग मोड और ड्राइवर असिस्ट सेटिंग्स सहित ऑन-बोर्ड फंक्शन के फीचर्स भी मिलेंगे।

इन कारों में मिलेगा नया Apple CarPlay

हाल में नया Apple CarPlay, Porsche और Aston Martin के कारों में देखने को मिलेगा। इन दोनों कंपनियों ने सबसे पहले अपनी कारों में इसे लागू करने पर सहमति जताई है। जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस साल इन दोनों ब्रांड के लिए लॉन्च होने वाले नए मॉडल नए Apple CarPlay देखने को मिल सकता है। वहीं भारत की बात करें तो यह अगले साल से लॉन्च होने वाली नई कारों में देखने को मिल सकते हैं। अपडेटेड कारप्ले की स्केलेबल और मॉड्यूलर प्रकृति सभी तरह के स्क्रीन को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही ऐपल कारप्ले केवल वायरलेस कनेक्शन के जरिए से ही काम करेगा।