नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिका में एक बंदरगाह का निर्माण कर रहा है जिससे अमेरिका के साथ उसके संबंधों में और खटास आ सकती है। बीजिंग पेरू के चांके में एक गहरे पानी का बंदरगाह विकसित कर रहा है,जिसका उद्घाटन इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से किए जाने की संभावना है।चीन की कॉस्को शिपिंग संसाधन संपन्न क्षेत्र में 3.5 बिलियन डॉलर की लागत से बंदरगाह का निर्माण कर रही है जो एशिया और दक्षिण अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ावा दे सकता है और चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य निर्यातों के लिए नए बाजार खोल सकता है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

अमेरिका को सता रही चिंता

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दक्षिण अमेरिका के प्रशांत तट पर पहला बंदरगाह होगा जो लगभग 60 फीट की गहराई के कारण मेगा जहाजों को प्राप्त करने में सक्षम होगा। बंदरगाह ने अमेरिका के लिए एक चुनौती पेश की है जो लैटिन अमेरिका में चीन के उदय को रोकना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार,अमेरिका को चिंता है कि बंदरगाह पर चीन के नियंत्रण से बीजिंग को दक्षिण अमेरिका के संसाधनों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने में मदद मिलेगी।