तस्वीर में दिखाई दे रही महज़ 23 वर्षीय युवती, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक यूटुबर हैं।
जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
जानकारी मुताबिक युवती पर नवजात बच्चों के यौनशोषण पर टिप्स देने का आरोप है। Youtube पर नाम हैं कुंवारी बेगम!
आधुनिक युग में विकास तो दिखाई दे रहा है लेकिन भारत की युवा पीढ़ी का मानसिक विनाश हो चुका हैं।
ये मानव समाज, किस हद तक सड़ गल रहा हैं?
चंद लाइक, कमेंट्स और फेमस होने के लिए ऐसे कंटेंट, ऐसी अनैतिक जानकारियां, कैसे कैसे फैलाई जा रही हैं?
यहीं नहीं एक युवती इस प्रकार के माहौल से ग्रसित हैं, ये स्पष्ट दिख रहा है, लेकिन जो इन्हें देख रहे हैं, सुन रहे हैं वे लोग भी इसी समाज का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया पर आगे निकलने की दौड़ में युवाओं का मानसिक स्तर इतना गिर चुका हैं, जो वाकई चिंता का विषय हैं।
आज के दौर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सारी मूलभूत सुविधाएं मोबाइल से जुडी हैं,आपके बच्चे, परिजन, मित्र सभी इनसे जुड़े हैं। अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझिए
आपके बच्चे इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं, क्या कर रहे हैं - इस पर भी ध्यान दीजिये। एक व्यक्ति से व्यक्तित्व और फिर समाज का निर्माण होता हैं, लेकिन अब दिशा विपरीत है, समय रहते इसे संभालना सभी की जिम्मेदारी हैं।
जय हिंद