चूरू से कांग्रेस के नव निवार्चित सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि वसुंधरा का मैं 100 फीसदी प्रशंसक हूं. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राहुल कस्वां को टिकट नहीं दिया था. टिकट कटने से नाराज होकर राहुल कस्वां भाजपा छोड़क कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के टिकट पर चूरू से लोकसभा का चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. सांसद राहुल कस्वां ने एक इंटरव्यू में बताया कि भाजपा छोड़ने के बाद भी मेरे मन में वसुंधरा राजे के प्रति पूरा सम्मान है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे अधिक फैन फालोइंग वसुंधरा की है. वे एक बेहतरीन लीडर हैं. राहुल कस्वां ने कहा, “हम वसुंधरा के नेतृत्व में आगे बढ़े हैं. वसुंधरा ने प्रदेश के कई नेता बनाए हैं. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी वसुंधरा के प्रति पूरा सम्मान है. हलांकि, अब हम अलग-अलग पार्टियों में हैं. विपक्ष के सांसद के रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करूंगा.” राहुल कस्वां ने भाजपा के नेता राजेंद्र राठौड़ पर हमला बोला. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने कई लोगों का राजनीतिक करियर खत्म किया है. राठौड़ ने पहले मेरे पिता रामसिंह कस्बा का 2014 में टिकट कटवाया. इसके बाद लोकसभा चुनाव में मेरा टिकट कटवा दिया. उन्होंने कहा कि नहीं बोलूंगा तो ऐसे लोगों का अहंकार और घमंड बढ़ेगा. समाज के लिए यह ठीक नहीं रहेगा. मैने राठौड़ और भाजपा नेतृत्व की हठधर्मिता के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि जनता ने उनका साथ भी दिया.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं