वॉट्सऐप के मुताबिक 1 फरवरी से 29 फरवरी की अवधि में कुल 7628000 अकाउंट पर बैन लगाया गया है। विशेष रूप से इनमें से 1424000 खातों को एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप को फरवरी में अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड शिकायतें मिली थीं। वॉट्सऐप ने कहा कि हम सभी शिकायतों पर प्रमुखता से गौर करते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने 76 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। वॉट्सऐप ने हाल ही में खुलासा किया है कि उसने फरवरी महीने के दौरान भारत में 7.6 मिलियन से अधिक अकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया है। कंपनी ने कहा कि अकाउंट बैन को प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से निपटने और आईटी नियम 2021 नियमों का पालन करने के लिए चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में लागू किया गया है। 

बैन किए गए 76 लाख से अधिक अकाउंट 

वॉट्सऐप के मुताबिक, 1 फरवरी से 29 फरवरी की अवधि में कुल 7,628,000 अकाउंट पर बैन लगाया गया। विशेष रूप से इनमें से 1,424,000 खातों को एक्टिव रूप से बैन कर दिया गया था, जो दिखाता है कि उन्हें किसी भी यूजर्स की रिपोर्ट से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया था। बता दें वॉट्सऐप ने अकाउंट ब्लॉक के बारे में यह जानकारी अपनी मंथली रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप को फरवरी में अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड शिकायतें मिली थीं। वॉट्सऐप ने कहा कि हम सभी शिकायतों पर प्रमुखता से गौर करते हैं। किसी अकाउंट पर बैन उस स्थिति में लगाया जाता है जब अकाउंट के द्वारा पॉलिसी सही से फॉलो नहीं की जा रही हों।