अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध संचालित अभियान के तहत संयुक्त दल ने धनेश्वर में खनिजों के अवैध निर्गमन के संबंध में जांच की। जिला कलक्टर एवं अधीक्षण खनि अभियंता कोटा के निर्देशानुसार की गई जांच टीम में खनि अभियंता बूंदी प्रथम प्रशांत बेडवाल एवं खनि अभियंता बूंदी द्वितीय सहदेव सारण शामिल रहे। जांच के दौरान खनिज सेंडस्टोन के पांच वाहन बिना वैध रवन्ना के पाए गए। मौके पर पुलिस बल की सहायता लेकर पांचो वाहनों को जप्त किया पुलिस थाना डाबी की सुपुर्दगी में दिया गया। वाहनों पर कुल पेनल्टी लगभग 6.5 लाख रूपए आरोपित की गयी। चेकिंग के दौरान अवैध खनिज बजरी का कोई भी वहां नहीं मिला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन/ निर्गमन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं