टोंक। जिले के अलीगढ़ कस्बे में सोमवार मध्य रात्रि को अज्ञात लुटेरों ने चार अलग-अलग मकानों को निशाना बनाकर धमाचौकडी मचाते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक मकान में महिला की कनपटी पर पिस्टल तानकर लूट की घटना कारित की। जहां पांच अज्ञात बदमाशों ने महिला व उसकी बेटियों को धमकाते हुए सोने चांदी के गहने लूट लिए। वहीं अज्ञात बदमाशों ने 3 अन्य मकानों के ताले भी तोड़े, जिसमें से 2 मकान सूनी हालत में थे, जहां भी एक मकान में चोरी की वारदात होना सामने आया हैं तथा दो सूने मकानों में मंगलवार की शाम को चोरी होने का पता चला हैं। यहां से क्या चोरी गया फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। उनके मकान मालिक आने के बाद ही सारा मामला सामने आ सकता हैं। 

अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार अल सुबह अलीगढ़ कस्बा में 3 से 4 मकानों में चोरी व एक मकान में महिला की कनपटी पर पिस्टल तानकर जेवरात लूटने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से पूछताछ कर घटना स्थलों का मौका मुआयना किया। थानाधिकारी की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तुरन्त ही पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज चौक कर मुखबिर मामूर किए गए। वहीं कस्बे में लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 5 अज्ञात बदमाश भी नजर आए हैं। 

 अलीगढ़ थाना सहित उनियारा सर्किल पुलिस ने गठित टीमे अलीगढ़ कस्बा सहित आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर संदिग्ध लोगों व युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जांच में जुटी हुई हैं। थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि थाने पर फिलहाल पीड़ित अशोक घावरी पुत्र सुवालाल हरिजन की ओर से प्राप्त परिवाद रिपोर्ट अनुसार सोमवार मध्य रात्रि बाद 4 से 5 अज्ञात बदमाश मकान की दीवार फांदकर अन्दर घुसे, इस दौरान आवाज सुनकर अशोक बाल्मिकी की पत्नी और दो बेटियां नींद से जाग उठी, अज्ञात लुटेरे उन्हें डरा धमकाकर पिस्टल की नोक पर शरीर से कानों की झुमकी, 4 अंगूठियां, बिछिया, पायजेब, मंगलसूत्र आदि खुलवाकर ले गए, पीड़ित की बेटी से मिली जानकारी अनुसार 2 बदमाश नकाबपोश थे तथा 3 बदमाश बिना नकाबपोश थे। 

जानकारी अनुसार अज्ञात चोरों ने खातियों व गोधों के मौहल्ले के 2 सुने मकानों में विजय शर्मा पुत्र गोविंदराम जांगिड सहित कमल कुमार पुत्र शोभागमल जैन के मकानों में भी ताले ताले तोड़े, पुलिस को दोनों मकानों में सामान बिखरा हुआ मिला, लेकिन दोनों के मकान मालिक बाहर रहने के कारण अभी तक चोरी हुए सामानों का पता नहीं चल पाया हैं, पुलिस द्वारा मकान मालिकों को सूचित कर दिया गया हैं। वहीं इनके अलावा सूरजमल पुत्र केदारमल जैन के मकान के भी ताले टूटे हुए मिले, लेकिन वहां कोई चोरी नहीं होना पाया गया। 

 थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदाते अब पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। जिससे क्षेत्र की आम जनता में चोरी की घटनाओं को लेकर लुटेरों व चोरों से भय का माहौल बना हुआ हैं। हालांकि बीते कुछ महीनों से अलीगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी/लूट की वारदातों पर अंकुश लगा हुआ था, लेकिन विगत 4 दिन से अलीगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदाते पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।