राजस्थान में सीकर जिले की धोद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोरधन वर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक पत्र लिखा है. इस लेटर के जरिए विधायक ने सीएम से गाय को राजस्थान में 'राज्य माता' का दर्जा देने और गौ हत्या करने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान करने की मांग की है. विधायक वर्मा ने अपने पत्र में लिखा, 'सनातन धर्म में गौ माता का सर्वप्रथम स्थान है. अखिल भारतीय संत समिति एवं गौ सेवा परिषद राजस्थान की ओर से गौ माता के संरक्षण के लिए गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग पिछले लंबे समय से निरंतर रूप से की जा रही है. पूरे भारतवर्ष के समस्त गौ भक्तों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और संविधान के अध्याय 4 के अनुच्छेद 48 में संशोधन करते हुए गौ हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाकर सभी राज्यों में एक समान कानून बनाए जाना बहुत जरूरी है.' बीजेपी नेता ने आगे लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार की ओर से गौ माता को राज्य माता घोषित कर गोवंश की रक्षा करने का सराहनीय कदम उठाया गया है. इसलिए भारतीय गोवंश को बचाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कड़े कदम उठाकर सरकारी गौशालाओं का निर्माण करवाया जाना चाहिए. इसके साथ ही गोवंश की हत्या व हथियारों को मृत्युदंड का प्रावधान भी किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री रोजगार योजना की तर्ज पर ही प्रत्येक परिवार को एक या दो गोवंश देकर उनके जीवन यापन में सरकार की ओर से मदद की जानी चाहिए. इसके साथ ही गोपालन को प्रोत्साहित कर सफेद क्रांति लाकर प्रदेश वासियों को नकली दूध से भी छुटकारा दिलाया जा सकता है.'