भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में राजस्थान के 4 मंत्रियों को जगह दी है. इनमें एक नाम अलवर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने भूपेंद्र यादवका है, जिन्होंने मंगलवार सुबह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री सफेद कुर्ता पहनकर राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं. आज, मैंने मंत्रालय का कार्यभार संभाला है. मैं पीएम मोदी के विजन और मिशन को पूरा करूंगा. सभी विषयों के लिए जो रोडमैप बनाया गया है, हम उसके अनुसार काम करेंगे. 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में हम चाहते हैं कि हर संगठन, एनजीओ, सिविल सोसाइटी और प्रतिनिधि अपनी मां के साथ या अपनी मां की याद में एक पेड़ लगाएं. भारत ने अपनी जलवायु रिपोर्ट पर्यावरण लक्ष्यों के अनुरूप प्रस्तुत की है. हम पीएम मोदी के दृष्टिकोण और मिशन को आगे बढ़ाएंगे.'इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रगति भी और प्रकृति भी. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सेवा की जिम्मेदारी मुझे एक बार फिर सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हृदय से आभार. एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में, हम मिशन लाइफ को एक मजबूत वैश्विक आंदोलन बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे. भारत जलवायु कार्रवाई में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम जलवायु न्याय और जलवायु लचीलेपन की दिशा में वैश्विक दक्षिण की आवाज के रूप में काम करना जारी रखेंगे. पीएम मोदी के दृष्टिकोण पर चलते हुए भारत प्रकृति की देखभाल के साथ-साथ प्रगति के पथ पर भी आगे बढ़ता रहेगा.'

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं