विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र बाल संगम कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च 2025 को स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक महावीर नगर तृतीय में श्रीमान रामस्वरूप जी शर्मा अखिल भारतीय सेवा संयोजक सेवा क्षेत्र की शिक्षा ,राजस्थान क्षेत्र संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान महिपाल जी प्रजापत, चित्तौड़ प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान प्रभात जी अमेटा ,मंत्री विद्या भारती शिक्षा संस्थान श्रीमान देवेंद्र जी जैन ,जिला सचिव श्रीमान सतीश कुमार जी गौतम, सहसचिव डॉ.महेश जी शर्मा ,समाजसेवी श्रीमान प्रकाश चंद्र जी गुप्ता ,जिला संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान बाल कृष्ण जी सुमन, कार्यक्रम की संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्रीमती नीता जी गौतम, चित्तौड़ प्रांत खेल सहसंयोजक श्रीमान मधुसूदन जी शर्मा ,पूर्व जिला संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान प्रहलादचंद जी मीणा एवं विद्यालय के आचार्य दीदी के सहयोग से भैया बहनों की विभिन्न प्रतियोगिताएं शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक संपन्न हुई कार्यक्रम में भैंसरोडगढ़ ,रावतभाटा ,चारभुजा ,चेचट रामगंजमंडी ,सुकेत ,कनवास ,सुल्तानपुर एवं कोटा शहर के 28 संस्कार केंद्र संचालक ,पालक एवं 285भैया बहनों सहित 315 ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कार्यक्रम में श्रीमान रामस्वरूप जी शर्मा द्वारा भैया बहनों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि संस्कार केंद्र के माध्यम से कहीं भैया बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉक्टर एवं कांस्य एवं गोल्ड पदक प्राप्त कर देश और दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे है l सभी भैया बहनों से आग्रह किया कि हमें देश और राष्ट्र तथा समाज के लिए चरित्रवान एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में तैयार होकर समाज सेवा का कार्य करने में आगे रहना है कार्यक्रम में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी भैया बहनों के लिए एक जैसी गणवेश समाज के भामाशाहों द्वारा प्रदान की गई l अतिथि परिचय जिला सचिव श्रीमान सतीश जी गौतम द्वारा करवाया गया वर्ग प्रतिवेदन जिला संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान बालकृष्ण जी द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनम जी दाधीच द्वारा किया गया l