Apple ने अपने सबसे बड़े इवेंट WWDC की शुरुआत कर दी है। इस इवेंट में कंपनी कस्टमर्स के iOS 18 के साथ कई अपडेट पेश किए है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग और लाइव ट्रांसक्रिप्शन को जोड़ा गया है। यहां हम आपको इस फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कि ये फीचर क्या है और कैसे काम करते हैं।

10 जून को एपल और उसके कस्टमर्स के लिए बहुत खास दिन रहा,क्योंकि कंपनी अपने लेटेस्ट आईओएस को लेकर आई है। हम iOS 18 की बात कर रहे हैं। Apple के WWDC 2024 कीनोट ने कई नए फीचर को पेश किया।

iOS 18 के लिए कुछ ऐसे फीचर लाए है , जिसका इस्तेमाल यूजर्स लंबे लाइव ट्रांसक्रिप्शन के साथ कॉल रिकॉर्डिंग। यह सुविधा, जो लंबे समय से Android डिवाइस पर उपलब्ध है, आखिरकार iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए आ गई है।

 

iOS 18- कॉल रिकॉर्डिंग

iOS 18 में नया फोन ऐप यूजर को इंटरफेस से सीधे फोन कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। कॉल पर सभी प्रतिभागियों को रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित किया जाएगा। इससे उन्हें पता होगा कि उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन और समरी

  • रिकॉर्डिंग से परे iOS 18 रियल टाइम में ट्रांसक्रिप्शन करने की सुविधा लाता है। जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ेगी, आपका iPhone बातचीत का लिखित रिकॉर्ड तैयार करेगा।
  • इतना ही नहीं, Apple की इंटेलिजेंस सुविधाएं कॉल के दौरान चर्चा किए गए मुख्य बिंदुओं को आटोमेटिकली समराइड करने का भी काम करती हैं।
  • यह पूरी रिकॉर्डिंग को वापस सुने बिना जरूरी डिटेल का क्विक रिव्यू करने की अनुमति देता है।
  • ग्लोबल लैंग्वेज सपोर्ट

    • ट्रांसक्रिप्शन फीचर में प्रभावशाली बहुभाषी क्षमताएं हैं, जो अंग्रेजी (अलग-अलग एरिया), स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी, मंदारिन चाइनीज, कैंटोनीज और पुर्तगाली का सपोर्ट करती हैं।
    • यूजर्स की एक बड़ी सीरीज कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन के लाभों का लाभ उठा सकती है