बूंदी की मेज नदी लगातार पानी की आवक के चलते बूंदी जिले की मेज नदी भी उफान पर है ,लगातार पानी की आवत के चलते बूंदी के मेज नदी में पानी का नजारा कुछ अलग ही देखा जा रहा है ।
खटकड़ मेज नदी की पुल पर करीबन 2 से 3 फिट पुलिया के ऊपर पानी होने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है । जिसके चलते आवागमन और वहां दोनों और खड़े हो गए हैं, लगातार हुई बारिश के चलते बूंदी में कई इलाकों में पानी ही पानी का नजारा देखने को मिल रहा है।