WWDC 2024 के पहले दिन Apple ने एलान किया है कि जल्द ही Siri का नया वर्जन पेश किया जाएगा। कंपनी ने अपने सालाना डेवलपर इवेंट में सिरी के नए वर्जन की खूबियों से पर्दा उठाया है। Siri के नए वर्जन को अपग्रेडेड यूआई (यूजर इंटरफेस) के साथ इसे Apple Intelligence जेनरेटिव AI मॉडल फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है

Apple ने Siri का नया वर्जन लॉन्च करने का एलान किया है। यह पहले के मुकाबले ज्यादा मददगार और नेचुरल है। Siri का लेटेस्ट वर्जन Apple Intelligence जेनरेटिव AI मॉडल के साथ आता है।

एआई फीचर्स के साथ Siri को नया यूजर इंटरफेस भी मिला है, जिसमें डिटेल कार्ड डिजाइन में मिलती है। Apple ने WWDC 2024 में एलान किया कि Siri का नया वर्जन अगले साल तक रिलीज कर दिया जाएगा।

Siri के लेटेस्ट वर्जन की खास बातें

Apple का कहना है कि Siri का लेटेस्ट वर्जन कॉन्टेस्ट (संदर्भ) को समझने में सक्षम होगा। इसका फायदा होगा कि यूजर्स को हर बार एक जैसे उत्तर सुनने को नहीं मिलेंगे

Siri की ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस भी पहले से बेहतर होगी। इसके साथ ही वह इन-ऐप एक्शन लेने में भी कैपेबल होगी।

उदाहरण - अगर आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भर कर रहें हैं। इसमें आपको आधार नंबर भरना है तो आप सिरी को कमांड देंगे। वह आपके पिक्चर में आधार कार्ड का फोटो सर्च कर उससे आधार संख्या फॉर्म में ऑटोमैटिक फिल कर देगी।