WWDC 2024 Live Updates एपल के सालाना इवेंट को शुरू होने में कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 में एपल का फोकस एआई फीचर्स पर रहेगा। इसके अलावा कंपनी के अगले अपडेट iOS 18 को लेकर भी यूजर्स के बीच खासा बज बना हुआ है। यहां इवेंट से जुड़े पल-पल के अपडेट दे रहे हैं।

वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और अब आखिरकार वह तारीख आ चुकी है। जब यह इवेंट शुरू होगा। एपल का यह सालाना इवेंट आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा। अब से कुछ ही घंटों बाद Apple अपने iPhone, Mac और कई डिवाइस के लिए नई अनाउंसमेंट करेगा। खासकर इस दौरान एपल का फोकस एआई पर रहेगा। iOS 18 अपडेट को भी एआई फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

एपल इंटेलिजेंस पर फोकस

रिपोर्ट के अनुसार, एपल WWDC 2024 में Apple Intelligence नाम से एआई सिस्टम पेश करेगा। इस ईको सिस्टम में एपल के सभी एआई फीचर्स आ

Apple WWDC 2024 Live: क्या होगा खास?

कहा जा रहा है कि iOS 18 में एक नया फीचर होगा जो यूजर्स को मेल, मैसेज, फोन, नोट्स, फोटो और अन्य प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप्स को फेस आईडी के द्वारा लॉक करने में सक्षम होगा। यूं तो पहले से ही यूजर्स को फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड के पीछे चुनिंदा कंटेंट को लॉक करने की सुविधा है। लेकिन इस बार कुछ नया होगा।

अपडेट में एपल के द्वारा नया होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया जा सकता है। जहां यूजर्स अपने हिसाब से आइकन का अरेंजमेंट कर पाएंगे।

कब शुरू होगा इवेंट

Apple का यह इवेंट भारतीय समायनुसार रात साढ़े दस बजे शुरू होगा। इसके लगभग 90 मिनट से दो घंटे तक चलने की उम्मीद है। इसे Apple डेवलपर ऐप, Apple वेबसाइट और YouTube पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा दर्शक Apple TV ऐप के माध्यम से भी इसे देख सकते हैं।

Apple रोबोट की अफवाह

ऐसी अफवाहें हैं कि Apple Amazon Astro स्टाइल रोबोट बनाने पर काम कर रहा है जो घर में यूजर का पीछा कर सकता है और काम को संभालने में मदद कर सकता है। कहा गया है कि कुछ Apple अधिकारियों ने ह्यूमनॉइड रोबोट की संभावना पर भी चर्चा की है। ऐसे में संभावना है कि यह रोबोट WWDC 2024 में पेश किया जा सकता है। Amazon Echo Show के समान डिस्प्ले वाले HomePod के बारे में भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

कुछ पलों का इंतजार.... 

एपल के सालाना इवेंट का इंतजार लंबे से किया जा रहा है। अब इसको शुरू होने में दो घंटे से भी कम का वक्त बचा है। यूजर्स के बीच इसे लेकर खासा क्रेज है। इस इवेंट के बाद आईफोन का