हिण्डोली क्षेत्र के गोकुलपुरा के पास अज्ञात हमलावरो ने युवक की आँखो मे मिर्ची व पेट्रोल डालकर ₹ 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए जानकारी के अनुसार देवजी का थाना निवासी ई मित्र संचालक हरि सिंह मीणा हिण्डोली बैंक से बीसी की रकम लेकर बाईक पर जा रहा था तभी अचानक गोकुलपुरा के आगे सुनसान जगह पर अज्ञात हमलावरो ने आँखो मे मिर्ची व पेट्रोल डालकर युवक से रूपये लूट लिए और फरार हो गए सूचना पर डीएसपी घनश्याम मीणा व थानाधिकारी पवन मीणा घटनास्थल पर पहुँचे और आवश्यक जानकारी जुटाई और पुलिस लुटेरों की तलाश मे जुट गई, पुलिस अधिकारियो ने बताया की सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्षयों के आधार पर टीमें लुटेरों की तलाश रही है