श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इससे 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। इस घटना में 10 में से 4 लोग जयपुर के नजदीक चौमूं के बताए जा रहे है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है। राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।वही मामले में एक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आतंकियों ने सेना के वर्दी के रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने अचानक बस के सामने आकर फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग होते ही बस में चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, अधिकतर तीर्थयात्री उत्तरप्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल और आसपास के इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।बताया जाता है कि यह आतंकियों का वही ग्रुप है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है। जब दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।