नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में 7 पड़ोसी देशों के प्रमुख शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एकमात्र ऐसे नेता थे, जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस कार्यक्रम में अपने संवैधानिक कर्तव्य के कारण शामिल हो रहा हूं. राज्यसभा में विपक्ष का नेता होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने घोषणा की थी कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. नवनिर्वाचित सांसदों से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने कहा था कि इस टीएमसी मोदी की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. हमें अभी तक निमंत्रण नहीं मिला. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलता तो भी वे शामिल नहीं होते. मोदी कैबिनेट 3.0 के मंत्रीमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में राजनाथ सिंह,  अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण जैसे नाम शामिल हैं.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं