बून्दी। प्रतिवर्ष श्रावण मास की अष्टमी को तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित आयोजित होने वाले चामुंडा माता मेले पर गढ पैलेस के गेट खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को जनप्रतिनिधयो ने जिला कलक्टर से मुलाकात की।
रामगढ टाइगर फाउंडेशन के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह हाडा ने बताया कि मेले में बूंदी और आसपास के सभी गांवो से धर्म प्रेमी बंधु माताएं बहने बच्चे युवा पुरुष एक बड़ी तादात में आस्था स्थल चामुंडा माता के दर्शन के पहाडी पर रियासतकाल से तारागढ़ पैलेस के रास्ते से जाते थे क्योंकि माता जी के मंदिर तक पैदल पहुंचने के लिए एक मात्र यही सुगम रास्ता है। गढ पैलेेस प्रबंधक द्वारा बरसो पुरानी परंपरा को तारागढ़ के गेट को नहीं खोलकर इस मेले को समाप्त करने का प्रयास पिछले दो तीन वर्ष से किया जा रहा है। जिससे मेलो की जो हमारी संस्कृति है वो लगभग समाप्ति पर है। जन आस्था को देखते हुए गढ़ पेलेस का गेट खलाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सांस्कृतिक पर्यटन प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक भंवर सिंह राठौड़, पार्षद मनीष सिंह, सुशील मेहता लोकेश दाधीच उपस्थित रहे।