हाल ही में आए लोकसभा चुनाव रिजल्ट में राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा सिर्फ 14 सीट जीत पाई और 11 सीट हार गई. कांग्रेस ने इस बार शानदार वापसी करते हुए सहयोगी दलों के साथ 11 सीटें जीत ली. राजस्थान में हुए नुकसान के बाद भाजपा सरकार के मंत्रियों का मूड भी ठीक नहीं नजर आ रहा है. जब सरकार के मंत्री से पूछा गया कि भाजपा को सभी 25 सीटों को जीतने का दावा करती थी फिर 14 सीट पर ही क्यों सिमट गई उसकी वजह क्या है तो उन्होंने कहा की यह कोई कारण नहीं है कि हम 25 सीट नहीं जीत सके है. हम राजस्थान में 11 सीट क्यों हारे इसकी चिंता करेंगे. मगर आपको बताएंगे नहीं. दरअसल, राजस्थान की भाजपा सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज भरतपुर पहुंचे थे. जहां वह बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक से पहले वह भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की राजस्थान से भाजपा के कौनसे सांसद केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे यह मोदी और केंद्रीय बोर्ड का मामला है. सभी राज्यों की सीटों की तुलना में हम सबसे ज्यादा सीट लेकर आये हैं.
'11 सीट क्यों हारे आपको बताने की जरूरत नहीं', राजस्थान में बीजेपी की हार के सवाल पर भड़क उठे मंत्री
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_1870ecb59711cc41e75ecc2f65307d04.png)