राहुल की मोहब्बत की दुकान में सनातन को नाश करने का जहर परोसा जा रहा हैं:चुग
स्टालिन के बेटे उदयनिधि का सनातन विरोधी बयान दुर्भाग्यपूर्ण : चुग
गठबंधन के नेता सपष्ट करें ,क्या बैठकों में तुस्टीकरण की योजना बनती है : चुग
राहुल की मोहब्बत के दुकानदार का असली किरदार’’ पूरी तरह उजागर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा सनातम धर्म के संबंध में बयान की जमकर कड़ी भर्त्सना की | रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने एक सम्मेलन में कहा कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए
चुग ने कहा कि राहुल के घमंडिया गठबंधन के महतवपूर्ण घटक दल डीएमके के नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि, जो वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र भी हैं, के बयान से ‘’मोहब्बत के दुकानदार का असली किरदार’’ पूरी तरह उजागर हो गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और चिंताजनक भी है कि राहुल के घमंडिया गठबंधन के तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि जिस कांफ्रेंस में शिरकत कर रहे थे, उसका शीर्षक था- ‘Eradication of Sanatana Dharma’, जिसका हिंदी में अर्थ है’सनातन धर्म का समूल नाश’।इससे यह प्रतीत होता है कांग्रेस नेतृत्व के विपक्षी नेताओं में सनातन के प्रति कितनी घृणा है | विपक्ष की सनातन से नहीं बल्कि इस देश की सभ्यता , महापुराष और संस्कृति से घृणा है |
चुग ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का एजेंडा साफ है- हिन्दु धर्म का भारतीय संस्कृति का समूल नाश करना, सनातन धर्म का समूल नाश करना। यह कोई धर्म संस्कृति का विषय नहीं है, बल्कि यह भारत के विकास के आधार का समूल नाश करने का विषय है। आज के समय भारत की विकास दर 7.8 प्रतिशत ही, जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक है. दूसरी ओर विपक्षी दल समूल नाश की बात कर रहे हैं यह विपक्ष की कुंठा और बौखलाहट को दर्शाता है कि देश को धर्म संस्कृति के विरोध का सहारा ले रहे हैं |
चुग ने कहा कि देश के विकास की बात हो, या फिर विश्व पटल पर देश को आत्म गौरव कराने की बात हो, किसी भी मायने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए और ‘पहचान कौन’ नेतृत्व वाली आईएनडीआईए/ घमंडिया गठबंधन के बीच कोई तुलना हो ही नहीं सकती है | यह विपक्षी घमंडीया गठबंधन केवल परिवार वाद और तुस्टीकरण पर आधरित गठबंधन है ,यह गठबंधन जल्द ही समाप्त हो जाएगा |