लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए. बीजेपी का राजस्थान में 11 सीटों का नुकसान हुआ है. पिछले 1 दशक बाद बीजेपी को राजस्थान में सबसे बड़ा झटका लगा है. जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 200 में 115 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहां बीजेपी ने 11 सीटें गंवा दी. ऐसे में इस नुकसान को लेकर चर्चाएं हो रही है.  प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी के खराब प्रदर्शन और कांग्रेस की वापसी पर बयान दिया है.प्रंशात किशोर ने कहा कि बीजेपी का राजस्थान में पिछले 1 दशक में अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसके चलते वह 10 वर्षों में एक भी सीट नहीं हारी. वहीं इस चुनाव में बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान हुआ. जबकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन रहा. पीके ने कहा कुछ लोग मानते हैं कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता गुजरात से अधिक राजस्थान में है. लेकिन फिर भी यहां बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान हुआ. प्रशांत किशोर ने राजस्थान को लेकर कहा कि राजस्थान एक केस स्टडी है. जहां बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी यहां हार गई. यह बीजेपी के मिस मैनेजमेंट के कारण हुआ. पीके ने कहा कि जहां तक मुझे लग रहा है, विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने पावर का डिस्ट्रीब्यूसन किया है, उससे लोग महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं मिला. ये सिर्फ मुख्यमंत्री की बात नहीं है. हर समुदाय ने बीजेपी को सपोर्ट किया लेकिन अब चाहे वो गुर्जर समुदाय हो, चाहे मीणा, राजपूर या आदिवासी. सभी महसूस कर रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं मिला. राजस्थान एक केस स्टडी है. 

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |