राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के नतीजें आ गए हैं. राजस्थान में बीजेपी को 14, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिली है. 10 वर्षों बाद कांग्रेस का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. पिछले 2 चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में अपना खाता भी नहीं खोल पा रही थी. इस चुनाव में कई बड़े चेहरे चुनाव नहीं जीत सके. इनमें से एक सीट जालौर-सिरोही की भी है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत चुनाव हार गए. वैभव की यह लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी हार है. इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरीश चौधरी ने कहा, जालौर के नतीजे से मैं स्तब्ध हूं, हम लोगों के सबसे कद्दावर नेता रहे हैं, 25 वर्षों से. मारवाड़ा और राज्य की राजनीति का नेतृत्व किया है लेकिन जालोर वालों ने उनको हराया. मैं बड़ा स्तब्ध हूं.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं