बूंदी। शहर के माटूंदा रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान से दिनदहाड़े चोर चंद सेकंड में मोबाइल चुरा कर ले गया। चोर सेल लेने के बहाने दुकान पर आया। पहले उसने दुकानदार को बातों में उलझाया और चार्जजिंग करने के लिए काउंटर पर रखा मोबाइल चुरा लिया। मोबाईल की किमत करीब 13 हजार रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद पीड़ित हेतन सिंह गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुर्जर ने बताया कि दोपहर 3 बजे दुकान पर एक युवक बाइक लेकर आया और काउंटर पर रखे मोबाइल को चुराने की नियत से उसने ध्यान भटकाने के लिए सेल मांगा। सेल का डब्बा उतार उसे सेल दिखाया तो उसने बड़ा दिखाने के लिए बोला, जबकि उस सेल से बड़ा कोई सेल नहीं आता। इस दौरान उसने दुकानदार का ध्यान चूकाते हुए मोबाइल पार कर लिया और सेल लेने से मनाकर मौके से फरार हो गया। उसके जाने के कुछ देर बाद जैसे ही किसी को फोन करने के लिए काउंटर पर देखा तो मोबाइल गायब था, चार्ज की पिन लटकी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों को बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रिपोर्ट ओनलाईन दर्ज कराई है। इधर स्थानीय निवासी सलीम खान पठान, राहुल शर्मा, महेश शर्मा ने बताया कि दिनदहाड़े मोबाइल चोरी होने की यह तीसरी घटना है। पहले कूलर मोटर रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सलाम खान और इलेक्ट्रिकल्स संचालक दिनेश का कीमती मोबाइल चुरा ले गए, जिसका आजतक पता नहीं लगा। हर बार रिपोर्ट दर्ज कराते हैं। लेकिन पुलिस मोबाइल चोरी को गंभीरता से ही नहीं लेती। थानों में जाने पर ऑनलाइन रिपोर्ट करने को कहते हैं। दिनभर नशेड़ी घूमते रहते हैं वे भी चोरियां कर सकते हैं।