बूंदी। आर्य वीर दल सेवा समिति बूंदी द्वारा आयोजित 20 दिवसीय वैदिक संस्कार योगाभ्यास एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के 18वें दिन खेल संकुल बूंदी में शिवरार्थियों को शारीरिक शिक्षक व एनआईएस वुशु कोच सुरेश कुमार वर्मा ने नियमित व्यायाम, पीटी, दौड़, वुशु व बाक्सिंग का अभ्यास कराया व शिविर संयोजक अभयदेव शर्मा ने शिविरार्थियों को दंड-बैठक सहित शारीरिक मजबूती के व्यायामों का अभ्यास कराया। इसके पश्चात पतंजलि योग समिति अध्यक्ष हेमालाल मेघवंशी ने हवन कराकर योग प्राणायाम सत्र का शुभारंभ किया। हवन में मनजीत कौर, रितु राणावत, रमेश भारद्वाज, सत्यनारायण महावर, सुनील कुमार तिवाड़ी आदि ने वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी। शिविर संयोजक अभयदेव शर्मा ने शिविरार्थियों को संगीतमय सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार,चंद्र नमस्कार,भूमि नमस्कार का अभ्यास कराया। मंच पर रिद्धिकृष्ण जैमिनी, नंदिनी सैनी, जीविका सिंह, समृद्धि हाड़ा,रितु जांगिड़, राघव शर्मा  आदि बालक बालिकाओं ने प्रदर्शन किया और शिविरार्थियों ने उन क्रियाओं को दोहराया। वरिष्ठ योग साधक राधेश्याम साहू व योग शिक्षक अनुराग शर्मा ने आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम आदि का अभ्यास कराया। शिविर में मुकेश कुमावत, अमित शर्मा, चंद्रप्रकाश राठौर, हुकुमचंद शर्मा, विकास दीक्षित, दिनेश सुमन, सुरेन्द्र सिंह हाड़ा तथा सूर्यकांता राणावत, रीना जिंदल, कविता पौद्दार, नेहा शर्मा, निशा मीणा, अंजू जैन, विश्वमोहिनी जांगिड़, स्वयंप्रभा तिवाड़ी, रत्नेश खींची आदि उपस्थित रहे।