एक उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा एक छोटा सा प्रयास पक्षियों के लिए परिन्दे अभियान के तहत शुक्रवार को विज्ञान नगर राधा कृष्ण मंदिर और पार्को में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए है। संस्था के प्रवक्ता मनोज अजमेरा ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए आज परिंडे बांधने का काम किया गया । इन परिंडों में नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी भी स्थानीय लोगों ने ओर मन्दिर के पुजारी ने ली । इस अभियान के तहत पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए । परिंडे बांधने का कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। इसमें संस्था के अमित कुमार , मंदिर के पुजारी दीपक कुमार शर्मा , संस्था के अध्यक्ष डॉ रियाज़ खान , एडवोकेट अमज़द खान , अबरार खान ,अनस रजा परिंडे बाधने में सहयोग किया ।