Bajaj Auto ने अब तक का सबसे किफायती चेतक लॉन्च किया है। रेंज के मामले में बजाज का दावा है कि ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार चेतक 2901 एक बार चार्ज करने पर 123 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि रियल वर्ल्ड में इसकी रेंज थोड़ी कम होने वाली है। उम्मीद के मुताबिक बजाज ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी है।
Bajaj Auto ने अब तक का सबसे किफायती चेतक लॉन्च किया है। Chetak 2901 बैज के साथ आने वाले इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपये है। यह चेतक के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट से नीचे है।
Bajaj Chetak 2901 में क्या खास?
उम्मीद के मुताबिक बजाज ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम रखी है। 1 लाख रुपये से कम कीमत वाला यह चेतक वेरिएंट बजाज के लिए समय की मांग था, क्योंकि कंपटीटर्स के पास पहले से ही ऐसे विकल्प मौजूद थे। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
कलर ऑप्शन
बजाज चेतक 2901 की स्टाइलिंग चेतक के बाकी वेरिएंट जैसी ही है। हालांकि, बजाज ने बोल्ड कलर पेश किए हैं जो युवाओं सहित लोगों की एक विस्तृत सीरीज को आकर्षित करेंगे। चेतक 2901 चार रंगों- Red, White, Black, Lime Yellow and Azure Blue में उपलब्ध है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बजाज ने स्कूटर को कई सारे फीचर्स से भी लैस किया है। इसमें एक कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देता है। ग्राहक TecPac भी खरीद सकते हैं, जिसमें हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।