सरकार गठन को लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. इस बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन जाकर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों ने बताया कि 9 जून की शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, हालांकि इसे लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, 'विकसित भारत' के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं. नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. बताते चलें कि आज जैसे ही पीएम मोदी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में पहुंचे तो सभी सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहां 'स्वागत है भाई स्वागत है' के नारे गूंजने लगे. सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है. हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली. 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. हम सभी इस पल के आने का इंतजार कर रहे थे. हम सभी आज एनडीए नेता (नरेंद्र मोदी) को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर हम यहां गवाह के रूप में मौजूद हैं.'