बाबा बनकर रुपए दोगुनी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन शातिर आरोपी गुजरात से गिरफ्तार 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बून्दी। बूंदी जिले के कोबून्दी। तवाली थाना क्षेत्र में पैसे दौगुने करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस अब आरोपियों से धोखाधड़ी कर हड़पी राशि बरामद करने के प्रयास में जुट गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र मे रुपये दोगुना करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुजरात में भरूच, छोटा उदयपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि फरियादी प्रभुलाल ने 16 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दी थी कि हम तीन दोस्त प्रभुलाल,रवि,नरेन्द्र दो महीने पहले पावागढ गुजरात मे माताजी के दर्शन करने गये थे जहां पर एक बाबा विद्या गीरी महाराज मिले थे जिन्होंने हमें अपने प्रभाव मे लेकर कहा कि मैं पैसे डबल करता हुँ फिर मेरे से 25000 हजार रुपये को हाथ मे लेकर और मंत्र पढकर 50000 हजार रुपये करके मुझे दिये थे। हम तीनों बाबा से प्रभावित हो गये थे। तथा बाबा से निरंतर मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

प्रभु लाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले हेमन्त भाटी व विद्या गीरी महाराज दोनो साथ कोटा आये और झालावाड़ पुलिया के नीचे मिले। तब उन्होंने तबीयत खराब होने और अभी डबल पैसे करने की शक्ति काम नहीं करने की बात कही। बाबा ने बोला कि मेरा शिष्य आ रहा है। उससे झालावाड़ पुलिया के नीचे लेने आ जावो, जिस पर रवि उसको अपनी गाड़ी में लेकर कोटा से बूंदी आये। जहा पर बाबा ने कहा की चुनरी तीन पुजा के लिये चाहिए। फिर वहां पूजा का सामान लिये फिर दोनो बाबाओं ने कहा की 1151000 हजार रु. नकद पूजा के लिए चाहिए, फिर 1151000 हजार रु लेने के लिये वापिस कोटा गये, वहा से रुपयो का इन्तजाम करके वापस बूंदी बालचंद पाड़ा स्थित भेरू जी के मन्दिर रात को पहुंचे, मंदिर में कोई नहीं था, हम दोनो से 11,51,000 रुपये चुनरी में रखवाया तथा मन्दिर के बाहर तन्त्र मन्त्र पढकर करीब 1.30 से 2 बजे तक पुजा चली, उसी बीच हम दोनो के हाथो में निबू व रुई इत्र,राई देकर दोनों बाबा जाते हुऐ दिखाई दिये तथा हमारे को सम्मोहित कर दिया तथा 11,51,000 रुपये चुनरी समेत धोखाधडी करके ले गये। जब हमे होश आया तो दोनो बाबा गायब थे। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

कोतवाली पुलिस ने रुपये डबल करने का झांसा देकर रुपये ऐंठने वाले फर्जी बाबाओं को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा जहां पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते हुये गुजरात में भरूच, छोटा उदयपुर जिले से घटना में शामिल 3 आरोपियों दाह्या भाई पुत्र नागजी भाई जाति वाघेला उम्र 45 वर्ष निवासी 3/64 वंकर वास गुजराती स्कुल के पास गांव टुण्डर तह. डम्बूसर जिला भरूच गुजरात,मोहन भाई पुत्र चंदू भाई हिन्दु उम्र 62 वर्ष निवासी गढपोरीयाल थाना नसवाडी जिला छोटा उदयपुर गुजरात व हसन पुत्र अब्दुल शाह जाति दिवान मुसलमान उम्र 48 वर्ष निवासी फलियु मोहल्ला गांव भील बोरियाड, गढ बोरियाड थाना नसवाडी जिला छोटा उदयपुर गुजरात को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। तीनों आरोपियों द्वारा फर्जी बाबा बनकर रुपये डबल करने का झांसा देकर पूजा पाठ करने के बहाने रुपये लेकर फरार होना सामने आया है। पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड मांगा तथा आरोपियों से धोखाधड़ी कर हड़प राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वही फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।