राजस्थान की बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है। विधायक रविंद्र सिंह ने प्रदेश में निर्दलीय के तौर सबसे अधिक वोट प्राप्त किए। जबकि इस सीट पर उनका भाजपा प्रत्याशी से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। हालांकि इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल जीत हुई है। बाड़मेर निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह की हार भी चर्चा में रही। उनको कुल 586500 वोट मिले। रविन्द्र को जैसलमेर में 100963, शिव मे 106037, बाड़मेर में 80232, बायतु में 44604, पचपदरा में 66580, सिवाना में 62029, गुड़ामालानी में 63800, चौहटन में 57620 वोट मिले। पोस्टल बैलेट से 4635 वोट मिले। रविन्द्र ने हार के बाद कहा कि जनता का फैसला मान्य है। जनता के बीच रहूंगा और उनके काम करूंगा । मायूस होने की जरूरत नहीं है। यह अंतिम जीत या अंतिम हार नहीं है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं