विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्काउट गाइड भवन से खोजा गेट रोड स्थित पंचवटी तक पर्यावरण जनचेतना रैली का आयोजन किया गया । पंचवटी में प्रकृति सर्नक्षण पर वार्ता, प्रश्नोत्तरी के साथ परिंडा बांधकर संभागियों का प्रकृति अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में स्काउट गाइड के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सीबीईओ सतीश जोशी मुख्य अतिथि रहे। स्काउट संगठन के संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहायक पर्यावरण अभियंता रोहिताश बलाई व उमंग संस्थान के सचिव कृष्णकांत राठौर मुख्य वक्ता रहे। इसी क्रम में भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व उमंग संस्थान के समन्वय से कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर पेच ग्राउंड व महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालचंद पाड़ा में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर जोशी ने कहा कि आज भीषण गर्मी हमारे लिए बिगड़ते पर्यावरण संतुलन का अलार्म है। समय रहते हम सबको मिलकर साझे प्रयासों से पर्यावरण को बचाने के लिए कार्यशील होना होगा। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए उन्होंने संभागियों से कहा कि व्यापक जनचेतना के साथ हमे पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी आदतों को अपनाना होगा, हम यह संकल्प ले कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा करें तभी हम सब मिलकर ही प्रकृति का संरक्षण कर पाएंगे। जनचेतना रैली स्काउट गाइड भवन से देहरादून यूपीईएस विश्वविद्यालय से आई प्रशिक्षु सहभागी अनन्या तिवारी व मार्शल ट्रेनर प्रीति पाराशर के नेतृत्व में “सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो उपकार”, “टिक टिक टिक नो प्लास्टिक”, “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” जैसे चेतनाकारी नारों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित पंचवटी पहुंची। पंचवटी में प्रकृति संरक्षण में हमारा दायित्व विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सहायक पर्यावरण अभियंता रोहिताश बलाई, डॉ सर्वेश तिवारी व कृष्णकांत राठौर ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर तिवारी द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिण्डो में पक्षियों के लिए जल भरकर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधे गए एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई गई।