यूनियन फुटबॉल क्लब कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी  के द्वारा समय समय पर क्लब के माध्यम से आयोजन करवाये जाते है .इसी क्रम में खेल से जुड़े कई आयोजन अभिनव स्वामी के द्वारा करवाये जा चुके है .और अपने क्लब के माध्यम से उन्होंने बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया और खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश भी दिया.वही इंटेलिजेंस ब्यूरो ऑफ इंडिया के रिटायर्ड अधिकारी के. के. शर्मा ने मंगलवार (आज) को प्रातः फुटबॉल और कबड्डी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षुओं से परिचय प्राप्त करते समय संदेश देते हुए कहा कि खेलना अपने आप मं एक राष्ट्रभक्ति और विश्व सेवा है.साथ ही यूनियन फुटबॉल क्लब ग्राउंड रामनिवास बाग पर कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी, कबड्डी कोच राजनरायण शर्मा, फुटबॉल कोच हर्षवर्धन एवम् यशवर्धन शर्मा, योग गुरु भव्या राजावत के प्रयासों की सरहरना की। अंत में क्लब सचिव महिपाल स्वामी ने श्री के. के. शर्मा के यूनियन फुटबॉल और कबड्डी क्लब से जुड़ने पर सहर्ष धन्यवाद दिया।