कोटा। कोटा बूंदी लोकसभा सीट की मतगणना जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो गई। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के बीच आमने-सामने की टक्कर हैं।
मतगणना विधानसभावार होगी। हर क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे ज्यादा बूंदी विधानसभा की 326 ईवीएम के 24 राउंड होंगे। सबसे कम कोटा दक्षिण विधानसभा की 224 ईवीएम मतो की गणना 16 राउंड में होंगी। केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के 295 ईवीएम की मतगणना 22 राउंड में होगी। पीपलदा की 236 ईवीएम के 17 राउंड, सांगोद की 245 ईवीएम के 18 राउंड, कोटा उत्तर की 245 ईवीएम के 18 राउंड, लाड़पुरा की 288 ईवीएम के 21 राउंड, रामगंजमंड़ी की 269 ईवीएम की 20 राउंड में गणना होगी। सभी विधानसभा सीट के कुल मिलाकर 156 राउंड होंगे। सबसे पहले पोस्टल बेलट की होगी गिनती।
बतादें, कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीसरी बार चुनावी रण में हैं। ओम बिरला कोटा दक्षिण से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। इस सीट पर ओम बिरला का मुकाबला प्रहलाद गुंजल से है। खास बात यह है कि प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा जिससे मुकाबला रोचक हो गया।इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला माना जा रहा है। कोटा की जनता ने अपना सांसद चुन लिया है। आज वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।