लाखेरी - सोमवार को शहर की भाजपा की पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष कुंती सुमन ने नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर अधिशाषी अधिकारी को लिखित में शिकायत देकर शहर की प्राचीन बावडियो की सफाई की मांग की। सुमन ने बताया की लाखेरी शहर को बावड़ियों का शहर कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होंगी। लाखेरी शहर में कुल 10 से 11 प्राचीन बावड़ियां स्थित है जो की देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार होती जा रही है। सुमन ने बताया की अकेले पालिका के वार्ड नंबर 6 में प्राचीन बावडियो में गैपा के बावड़ी, सुखराम की बावड़ी, भाट की बावडी स्थित है। यह बावड़ियां प्रशासन की देखरेख के अभाव में अपनी सुन्दरता तथा अस्तित्व दोनो ही खोती जा रही है। सुमन ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मोती शंकर नागर से इन बावड़ियों की सुध लेने तथा बारिश से पहले बावडियो की साफ-सफाई करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अधिकारी नागर ने सुमन को बारिश से पूर्व बावडियो की सफाई शुरू करवाने तथा प्राचीन धरोहर की देख रेख के पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया।