विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान राज्य पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बून्दी द्वारा ग्रीन साइक्लोथॉन साइकिल रैली सहित विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय अधिकारी अमित सोनी ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर ग्रीन साइक्लोथॉन साइकिल रैली सहित पोस्टर प्रतियोगिता, पर्यावरण प्रश्नोतरी, पौधारोपण, प्रकृति भ्रमण, पर्यावरण संगोष्ठी, प्रकृति वार्ता और परिण्ड़ा वितरण के कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
खेल संकुल से निकलेगी ग्रीन साइक्लोथॉन
इन्होंने बताया कि ग्रीन साइक्लोथॉन साइकिल रैली की शुरूआत खेल संकुल से बुधवार को सुबह 6 बजे होगी। साइकिल रैली खोजागेट, कोटा रोड़, चौगान गेट, सदर बाजार, नाहर का चौहट्टा, सूरज जी का बड़, नवल सागर होते हुए महात्मा गांधी स्कूल में संपन्न होंगी। जहां पौधारोपण के साथ पर्यावरण संगोष्ठी और प्रश्नोत्तरी का आयेजन किया जाएगा। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
आज होगा प्रकृति भ्रमण के साथ पोस्टर प्रतियोगिता
इन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह स्काउट गाइड भवन से पर्याव्रण चेतना रैली निकाली जाएंगी, जो पंचवटी में पहुंच कर प्रकृति वार्ता के साथ संपन्न होगी। इस अवसर पर पंचवटी में छात्र छात्राओं को प्रकृति भ्रमण करवा कर पेड़ पौधों की जानकारी दी जाएंगी। 4 जून को ही स्काउट गाइड भवन और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचन्द पाड़ा में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।