बूंदी। खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र काला ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान छात्रों में से 598 अंक प्राप्त करने वाली निधि जैन का आलोद गांव स्थित आवास पर जाकर माला दुपट्टा पहनाकर मुंह मीठा कराके सम्मानित किया तथा इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की। कुमारी निधि जैन ने अध्यक्ष रविंद्र काला को बताया कि में आईआईटी करके यूपीएससी एग्जाम को फाइट करके आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इस अवसर पर पत्रकार साहित्यकार दिनेश विजयवर्गीय ने भी छात्रा को सम्मानित किया।