करौंदी गांव में मुख्य राईजिंग से काटे 7 अवैध कनेक्शन, ग्रामीणों को मिलेगी पेजयल समस्या से निजात  
बूंदी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड बूंदी ने शनिवार को तालेड़ा तहसील के करोंदी गांव में राइजिंग मुख्य लाइन किए गए अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की। रेट्रोफिटिंग बूंदी क्लस्टर परियोजना के अंतर्गत बरड़ क्षेत्र के 35 गांवों की पेयजल आपूर्ति की जाती है।
अधिशाषी अभियंता परियोजना खंड बूंदी मनीष भट्ट ने बताया कि करौंदी गांव में राइजिंग मैन में कुछ लोगों द्वारा अवैध कनेक्शनों करने की शिकायत मिली थी। इसके कारण करोंदी एवं नाथू की चौकी गांव स्थित टंकी को भरने में परेशानी उत्पन्न हो रही थी। साथ ही 7 गांवों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही थी।  
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की सहायता से डाबी थाना द्वारा उपलब्ध कराए गए जाप्ते की उपस्थिति में सहायक अभियंता पार्थ सक्सेना ने 7 अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की गई। इस दौरान ग्रामीणों की समझाईश भी की गई।