अगर आप भी अपनी डिलीट पोस्ट स्टोरी या रील को रिकवर करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि ऐसा कैसे करें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर इनको रिकवर कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 Instagram एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। वे अपनी फोटो शेयर करने, अपनी डेली रूटीन बताने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट, रील्स या स्टोरीज इनके लिए अहम होती है। अगर आपने गलती से कोई पोस्ट, स्टोरी या रील डिलीट कर दी हो और अब इसे वापस नहीं ला पाए रहे हैं तो परेशान न हों।

Instagram पर आपकी इस समस्या का समाधान है, जिसकी मदद से आप डिलीट की गई पोस्ट और दूसरे कंटेटं को रिकवर कर सकते है। यहां हम आपको बताएंगे कि खोई हुई पोस्ट, स्टोरी या रील को वापस कैसे लाए। फिलहाल इसके दो तरीके है।

'

आर्काइव की गई पोस्ट को वापस लाना

कभी-कभी हटाई गए पोस्ट को 24 घंटे के बाद आर्काइव कर दिया जाता है। ऐसे में आप पहले आर्काइव चेक करें। आर्काइव करने से केवल कंटेंट को पब्लिक व्यू से हटाया जाता है, इसे यूजर के लिए निजी तौर पर स्टोर किया जाता है।

  • सबसे पहले Instagram ऐप खोलें और प्रोफाइल पेज पर जाएं।
  • अब हैमबर्गर मेनू पर टैप करें और 'आर्काइव' चुनें।
  • अपनी आर्काइव की गई पोस्ट और स्टोरी देखें। यदि कंटेंट को डिलीट करने के बजाय आर्काइव किया गया था, तो आप इसे आसानी से अनआर्काइव कर सकते हैं और फिर से पोस्ट कर सकते हैं।
  •