बून्दी। शुक्रवार सुबह अवैध निर्माण, अतिक्रमणो की सरंक्षक नगर परिषद ने अचानक शहर की आधा दर्जन अनाधिृकत काॅलोनीयो पर कथित पीला पंजा चला दिया जो कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर फिर प्रश्न चिंन्ह छोड गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नगर परिषद की टीम ने आयुक्त रूही तरन्नूम की अगुवाई मे पिछले पांच साल से राजनैतिक सरंक्षण से आबाद अनाधिकृत काॅलोनियो पर पीला पंजा चलाने की कथित कार्यवाही शुरू की पर नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते को अनाधिकृत काॅलोनियो को दिखी नही बल्कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित 2 बीघा निजी कृषि भूमि की चारदीवारी को तोडकर वाही वाही लूट ली। इतना ही नही अवैध निर्माण, अतिक्रमणो के सरंक्षक नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते को रेलवे स्टेशन के सामने कृषि भूमि के पीछे आबाद बरसाना काॅलोनी नही दिखी और नही आस पास बिना अनुमति चल रहे बडे व्यावसायिक व आवासीय निर्माण दिखे। इसके बाद नगर परिषद का अतिक्रमण दस्ता पीले पंजे को लेकर रिलायंस पेट्रोल के सामने हांे रहे कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर पुहंचा पर बिना कुछ कार्यवाही करे राजनैतिक सिफारिश पर वापस बैरंग लौटा आया जो एक बार फिर नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माणो पर की जाने वाली कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह छोड गया है।
बरसाना काॅलोनी पर नही हुई प्रभावी कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने रसूख वाले काॅलोनाइजर द्वारा काटी गई बरसाना काॅलोनी पर नगर परिषद ने कोई प्रभावी कार्यवाही नही की। जब संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो बिजली के पोल गडे हुये थे वही कृषि भूमि पर बनाई गई मिटटी की रेम्प यथावत बनी हुई थी। मौका स्थिती पर ऐसे कोई सबूत नही मिले जिससे यह लगे की नगर परिषद द्वारा बरसाना काॅलोनी पर कार्यवाही की गई है। जिससे स्पष्ठ है की नगर परिषद की मिलीभगत से ही शहर मे अवैध काॅलोनियो बनने का सिलसिला लगातार जारी है और आमजन, जिला प्रशासन व शिकायत कर्ताओ को गुमराह किया जा रहा है।
इनका कहना है......................
अनाधिकृत काॅलोनियो को लेकर जिला कलक्टर को पेश किये गये परिवादो के निस्तारण के लिये कार्यवाही की गई है। परिवाद मे नगर परिषद पर मिलीभगत कर अवैध काॅलोनियो को विकसित करने का आरोप लगाया गया था। नगर परिषद ने 11 अवैध काॅलोनियां चिन्हित कर नोटिस जारी किये थे नोटिस का जवाब नही मिलने पर यह कार्यवाही की गई है। राजेन्द्र हाडा, प्रभारी अतिक्रमण दस्ता नगर परिषद बूंदी
नगर परिषद ने जो पूर्व मे नोटिस देने की बात कही वह नोटिस बरसाना काॅलोनी के काॅलोनाइजर को दिया गया था। हमने हमारी जमीन को सुरक्षित रखने के लिये चारदीवारी बनाई हुई थी वही हमने हमारी भूमि पर कोई प्लाॅट नही काटे है। नगर परिषद ने द्वेषतापूर्ण कार्यवाही करते हुये हमारी भूमि की चारदीवारी तोड दी जिससे हमे 10 लाख रूपये का नुकसान और मानहानि हुई है। नगर परिषद द्वारा की गई कार्यवाही उचित नही है। बाबूसिंह राजपुरोहित, सुनील जैन, महावीर जैन, भूखण्ड स्वामी।
फोटो केप्शन:- निजी भूमि की तोडी गई चारदीवारी व छोडा गया अवैध निर्माण