परिषद कार्यकारी आयुक्त रूही तरन्नुम की अगुवाई में नगर परिषद बूंदी क्षेत्र के अनाधिकृत काटी गई कॉलोनी के खिलाफ नोटिस जारी किए गए थे। मगर नोटिस का कोई जवाब अब तक अनाधिकृत कॉलोनी वालों ने नहीं दिया था। इस पर नगर परिषद ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। बूंदी शहर में अनधिकृत कालोनियां काटने खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी।अनाधिकृत रूप से काटी गई कॉलोनी पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की गई आज दिनांक 31 मई 2024, रेलवे स्टेशन के सामने बरसाना सिटी, अमृत कलश फोर लाइन के पास रेलवे स्टेशन के सामने बूंदी नगर परिषद बूंदी अतिक्रमण दस्ता सह प्रभारी राजेंद्र हाडा, सतीश, किशन, महेश आदि की मौजूदगी में कार्रवाई की है। नगर परिषद आयुक्त रूही तरन्नुम ने शहर की अनाधिकृत कॉलोनी काटने वाले जमीन के मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र ही नगर परिषद में अपनी जमीन को कन्वर्ट करवा ले कन्वर्टेड कॉलोनी ही मान्य है। जितने भी अनधिकृत कॉलोनियां हे नगर परिषद बूंदी ने पूर्व में नोटिस दे चुकी है उन पर लगातार कार्रवाई की जावेगी। जिन्होंने अब तक अपनी जमीन का कन्वर्जन नहीं करवाया है ना ही नोटिस का जवाब दिया गया है। ऐसे भूमि मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं