Weather Update: पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रही दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश होने और आंधी आने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यह राष्ट्रीय राजधानी के लिए राहत की बात है, जो हाल ही में लगातार 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी की स्थिति का सामना कर रही है।आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 38 फीसदी दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने दोपहर में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।विभाग के अनुसार, आज आंधी, धूल भरी आंधी और बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार के मुकाबले लू/तीव्र लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। हालांकि, आज राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रही।आईएमडी के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बना हुआ है और ऊपर से एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, यह निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम बांग्लादेश तक है।इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, गांगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 01-03 जून के दौरान गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।