*भीषण गर्मी से राहत देने को पिलाया शरबत* 

तालेड़ा

डाबी कस्बे के राजकीय सीएससी अस्पताल में शुक्रवार को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए मरीजों को शरबत ठंडाई पिलाई गई। सीएससी इंचार्ज डॉ अविनाश शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में हीट वेव को देखते हुए सीएससी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर राधेश्याम दाधीच के द्वारा आईपीडी , ओपीडी व डिलीवरी वार्ड में भर्ती मरीजों को शरबत ठंडाई पिलाई गई। इसके साथ ही इस बार तापमान अधिक होने के कारण डिहाइड्रेशन की अधिक समस्या को देखते हुए गर्मी के मौसम में मरीज को अधिक से अधिक तरल पदार्थ पीने की सलाह दी गई। इस दौरान दाधीच ने कहा कि सेवा करने के लिए किसी खास समय की जरूरत नहीं होती ,यह तो कभी भी की जा सकती है। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। बढती गर्मी से लोग परेशान है। ऐसे में शरबत व ठंडाई पिलाना पुण्य का काम है। इस अवसर पर डॉक्टर हिमांशु शर्मा ,डॉक्टर अमित पटेल , नर्सिंग ऑफिसर सीमा रानी , भारती सुवालका , राजू सेन , रामप्रसाद चोबदार, गोलू यादव , आदि मौजूद थे।