Google पर कुछ सर्च करते समय अगर आपको भी रिजल्ट में एआई जनरेटेड कंटेंट दिखाई देते हैं तो हम आपके लिए एक समाधान लाए हैं। इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी इससे छुटकारा मिल जाएगा। आपको बस हमारे द्वारा बताए गए एक तरीके को अपनाना होगा। यह अपडेट Google I/O 2024 में पेश किए गए एक फीचर के साथ आया है।

बीते कुछ महीनों में एआई में हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। ऐसे में सर्च से लेकर राइटिंग तक आपको एआई का इस्तेमाल मिल जाएगा। यहां तक की अगर आप गूगल सर्च में भी कुछ चेक करते हैं तो इसमें भी AI जनरेटेड कंटेंट सामने आता है। हालांकि ये हाल ही में पेश किए गए AI Overview फीचर के कारण हो रहा है।

इस फीचर को हाल ही में Google I/O 2024 के दौरान सर्च इंजन में जोड़ा गया था। ये यूजर को जेनरेटिव AI-पावर्ड रिजल्ट देता है। अगर आप इसके रिजल्ट से परेशान है तो एक तरीका है,जिससे आप AI जनरेटेड रिजल्ट से छुटकारा पा सकते हैं।

कैसे हटाएं AI Overview रिजल्ट?

  • सर्च रिजल्ट से AI ओवरव्यू हटाने के लिए आपको बस हमारे बताए तरीके को फॉलो करना होगा।
  • इसके लिए आप ‘वेब’ फिल्टर पर टैप करें जो ‘इमेज’, ‘वीडियो’ और ‘न्यूज’ फिल्टर के साथ दिखाई देता है। ऐसा करने से Google विज्ञापन, AI और अन्य चीजो को हटाने के लिए बाध्य होगा और केवल टेक्स्ट-आधारित लिंक दिखाएगा।