स्कैम कॉल से निपटने के लिए Truecaller ने खास फीचर पेश किया है। कंपनी का यह एआई कॉल डिटेक्शन फीचर यूजर्स को फोन पर आने वाले एआई कॉल पर रियल टाइम वार्निंग देगा। ट्रूकॉलर ने बताया कि यह फीचर एआई जेनरेटेड आवाज और इंसानों की आवाज में अंतर कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम कुछ पल में एआई आवाज को पहचान सकता है।

 Truecaller ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉइस कॉल स्केनर फीचर पेश किया है। ट्रूकॉलर का यह फीचर यूजर्स को उनके फोन में आने वाले एआई कॉल पर रियल टाइम वार्निंग देगा। इस फीचर को रिलीज करते हुए कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपने एआई मॉडल को इस तरह तैयार किया है कि वह एआई जेनरेटेड आवाज और इंसानों की आवाज में अंतर कर पाएगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसे लेकर कुछ भी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं है।

कैसे काम करेगा ये फीचर

फोन में आने वाली कॉल एआई जेनरेटेड है, इसकी पहचान करने के लिए कॉल रिसीव करने के बाद यूजर को Truecaller के लिए डेडिकेटेड बटन पर क्लिक कर कॉल को ट्रूकॉल के फोन लाइन से मर्ज करना होगा। यह कॉलर की वॉइस सैंपल को रिकॉर्ड कर बताएगा कि कॉल एआई जेनरेटेड है या नहीं।

कंपनी का दावा है कि उसका सिस्टम चंद सेकेंड में एआई कॉलर की पहचान करने में सक्षम है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसका सिस्टम कितने प्रतिशत सटीक इंफॉर्मेशन देता है।

इस फीचर को सबसे पहले यूएस मार्केट में लॉन्च किया गया है। ट्रूकॉलर अपने सभी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए इस फीचर को धीरे-धीरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा।

क्यों जरूरी है ये फीचर

स्पैम कॉल और मैसेज भारत समेत दुनियाभर में बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं। हाल के दिनों में एआई इनेबल कॉल (डीपफेक) से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। स्कैमर्स सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म से यूजर्स के वॉइस सैंपल चुरा लेते हैं। इससे वे उनके घरवालों को कॉल कर धोखाधड़ी करते हैं।