हिण्डोली नगरपालिका क्षेत्र मे दिन व रात के समय हो रही अघोषित बिजली कटौती से कस्बेवासी परेशान है कस्बेवासियो सहित व्यापारी वर्ग भी अघोषित बिजली कटौती से आहत है अघोषित बिजली कटौती से बिजली से सम्बंधित काम भी ठप्प पड़े है वही भीषण गर्मी मे अघोषित बिजली कटौती से आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है वही कम वोल्टेज से बिजली के उपकरण एसी, कूलर, पंखे भी फैल हो गए है बिजली विभाग की लापरवाही से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित्त हुई है,